सिंगोली(माधवीराजे)।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम बाणदा में 3 फरवरी शनिवार सुबह 9:00 बजे गणपति स्थापना के साथ विशाल कलश यात्रा एवं धर्म ध्वजा हाथ में लेकर भजनों पर गाते झुमते नाचते जुलूस के साथ शीतला माता की सप्तमी उद्यापन का तीन दिवसीय आयोजन शुरू हुआ जिसमें 7 कुण्डीय यज्ञ कलश यात्रा के समापन पश्चात 3:30 बजे अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ प्रारम्भ किया गया जिसमें पण्डित अशोक एवं पण्डित गोपाल उमर के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ 71 जोड़ो ने यज्ञ में आहुतियां दी।04 फरवरी रविवार को भजन कीर्तन व 5 फरवरी सोमवार तक यज्ञ अनुष्ठान कर सुबह यज्ञ पूर्णाहुति पश्चात महाप्रसादी एवं सायं को क्षैत्र के भजन कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।सप्तमी उद्यापन में 71 जोड़ों ने सामूहिक रुप से भाग लिया जिसमें आदिवासी भील एवं रेगर आदि समाज के लोग सम्मिलित थे।समिति सदस्यों ने सभी क्षैत्रवासियों से तीन दिवसीय इस आयोजन में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेकर आयोजन को सफल बनाने का निवेदन किया है।