नीमच।महेंद्र उपाध्याय।विश्व केंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा ज़न जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।यह रेलु जिला अस्पताल से प्रारम्भ हुई जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः जिला अस्पताल पहुची जहा जागरूकता रैली का समापन किया गया।इस रैली को सीएमएचओ डॉ एस.एस.बघेल सिविल सर्जन डॉ महेन्द्र पाटिल केंसर नोडल डॉ विजय भारती, एन सी डी नोडल डॉ मनीष यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता भारती ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मुख्य मार्ग से होकर ट्रामा सेंटर में समाप्त हुई इस दौरान एन सी डी स्टाफ मनीष व्यास, नीलम वैद एल डी सी सुपरवाइसर देवीलाल ज्ञानोदय एव संजीवनी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थि उपस्थित रहें।