logo

सीएम राइज शा.क.उइंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा का पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न,9 जोड़े बंधे निकाह बंधन में.मा.विद्यालय केंट में विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क बस सेवा का हुवा शुभारंभ

नीमच  इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा समाज के लोगों को फिजूल खर्ची और कर्ज के ब्याज से मुक्ति के उद्देश्य को लेकर रविवार को स्थानीय टाउन हॉल अटल बिहारी वाजपेई सभागार में पहला निशुल्क सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश और राजस्थान के 9 विवाह योग्य युवक युवती जोड़े सम्मिलित हुए, जिनका मुस्लिम रीति रिवाज से शहर काजी मोहम्मद सद्दाम हुसैन अत्तारी द्वारा निकाह करवाया गया, इस निशुल्क विवाह सम्मेलन में कमेटी द्वारा दूल्हा दुल्हन को गृहस्ती में काम आने वाली 41 वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गई,इस सम्मेलन में राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर व जिला स्तर के पदाधिकारी एवं मेहमान शामिल हुए जिनका इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा इस्तकबाल किया गया। इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासंघ के जिला अध्यक्ष यूनुस अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज को फिजूल खर्ची और कर्ज के ब्याज से बचने के उद्देश्य से इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा नीमच में आज पहली बार निशुल्क मुस्लिम युवक युवती निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान रतनगढ़ बारा उदयपुर डूंगरपुर निंबाहेड़ा नीमच जावरा के करीब 9 विवाह योग्य युवक युवती का निकाह पूर्ण मुस्लिम रीति रिवाज से शहर काजी सद्दाम हुसैन अत्तारी द्वारा कराया गया है। कमेटी द्वारा निकाहीत जोड़ों को गृह कार्य में उपयोग में आने वाली 41 वस्तुए उपहार स्वरूप भेंट की गई है। इस कार्यक्रम में इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय स्टार प्रदेश स्तर और जिला स्तर के पदाधिकारी भी व स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे जिनका इस्तकबाल कमेटी द्वारा किया गया है।

Top