logo

संदिग्ध परिस्थिति में मिला 32 वर्षीय व्यक्ति का शव,शरीर पर मीले चोट के निशान,परिजनों ने हत्या की आशंका की जाहिर,पुलिस जुटी जांच में

नीमच।  जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम बरखेड़ा सोंधिया मार्ग पर मंदसौर जिले के गांव खेरखेड़ा निवासी 32 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।जिसकी सुचना मिलते ही जीरन पुलिस मौके पर पहुंची ओर मौका पंचनामा  बनाकर शव को पीएम के लिए नीमच जिला अस्पताल लाया गया है। जहां चिकित्सकों की पैनल में मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौपा जाएगा।जिला जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा सोंधिया रोड़ पर अर्जुन सिंह के खेत के पास सुंदरलाल पिता रामेश्वर गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खेर खेड़ा तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है जिसके गले व सिर पर चोट के निशान है ओर उसके पास उसकी बाइक क्रमांक एमपी 44 एमएफ 3852 भी पुलिस को मिली है। उक्त मृतक की सूचना पर जीवन पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा।परिजनों ने इस मामले में हत्या आशंका जताई है। उक्त मामले में जीरन पुलिस मर्ग कायम कर मामला को जांच में लिया है।जीरन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, उक्त युवक के गले और सिर पर चोट के निशान पाए गए है। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। और पुलिस उसी आधार और दिशा में जांच कर रही है। बीती रात करीब 10 बजे मृतक सुंदर के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। जिसके बाद वह घर से तालखेड़ा की कह कर निकल गया।ओर जब घर नही लोटा तो परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की जिस पर सुबह उसकी लाश जीरन थाना क्षेत्र में मिली। फिलहाल मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू की गई है।

Top