कुकडेश्वर --श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ की धन्यधरा पर जिनालय पर ध्वजारोहण के मंगल प्रंसग पर सांगरान्नद सम्प्रदाय की शासन प्रभाविका परम पूज्या श्री मोक्षज्योति श्री जी मा.सा.,परम पूज्या श्री आदर्श ज्योति श्री जी,पूज्या श्री आशय श्री जी, पूज्या श्री आर्य श्री जी आदि ठाणा 4 का कुकडेश्वर नगर में मगंल प्रवेश दिनांक 8 जनवरी 2022 शनिवार को प्रात: 8:30 बजें पटवा पैटोल पंप(मनासा रोड ) से होगा उक्त जानकारी अध्यक्ष राजेन्द्र बाबेल ,सचिव संजय मारु ने देते हुए अनुरोध किया है कि सकल जैन श्री संघ अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक दुरियों के साथ मुंह पर माक्स लगा कर पुरुष श्वेत वस्त्र व महिला केशरिया परिधान में पधार कर मंगल प्रवेश करावे व तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित रह कर 13 व 14 जनवरी को दिलीप कुमार जोधावत परिवार के द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान व भक्ति, पुजा व अन्य कार्य क्रम में भाग लेकर 15 जनवरी पोष सुदी तेरस पर अब तक की चौहदवी ध्वजा में भाग लेकर प्रातः 9 बजे रथ यात्रा व 10 बजे सत्तर भेदी पुजन प्रवचनों के साथ ध्वजा का लाभ लेकर आयोजन की शोभा बडा़वें।