logo

मुख्य मास्टरमाइंड जय सबनानी बाबूसिंधी

नीमच। पांच दिन पहले हुए नीमच के लायंस पार्क के पास गोलीकांड मामले के मुख्य मास्टरमाइंड जय सबनानी बाबूसिंधी को देर रात गुजरात से गिरफ्तार कर सुबह नीमच लाये जहाँ एसपी ने बाबुसिंधी से पूछताछ की जिसमें बताया अशोक अरोरा पर फायरिंग करने के लिए चार शूटर को हायर किया था इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की भूमिका रही आज बाबुसिंधी को जिला चिकित्सालय में लाये मेडिकल करवाने उसके बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा एक सप्ताह से ज्यादा का वही अकरम को भी गिरफ्तार किया जो शूटर था जिसने पूछताछ में बताया नीमच में फायरिंग की थी आरोपियों के कब्जे से अब तक तीन पिस्टल बरामद हुई

Top