नीमच। राष्ट्रीय कैडेट कोर मध्यप्रदेश & छत्तीसगढ़ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने गुरुवार को नीमच यूनिट का निरीक्षण किया। मेजर जनरल अजय कुमार महाजन और इंदौर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ जैन बुधवार शाम को नीमच पहुचे थे जिसके बाद गुरुवार सुबह कनावटी स्थिति 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एन सी सी का निरिक्षण किया।गार्ड ऑफ ओनर के पश्चात यूनिट के लेआउट का निरीक्षण किया ,कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान ने यूनिट की वार्षिक गतिविधियों से अपर महानिदेशक को अवगत कराया,जिसके बाद उन्होंने युनिट के कैडेट्स से चर्चा की अपर महानिदेशक ने चर्चा करते हुए कहा इस वर्ष आर डी सी कैम्प दिल्ली में मध्यप्रदेश & छत्तीसगढ़ के कैडेट्स ने अद्भुत प्रदर्शन किया हैं कर्तव्य पथ पर हमारे शत प्रतिशत चयनित कैडेट्स ने हिस्सा लिया भविष्य में हम और भी बेहतर करेंगे और मैं आशा करता हूँ नीमच के कैडेट्स भी हिस्सा लेंगे,एन सी सी कैडेट को भारतीय सेना में कैरियर के लिए तो सुनहरा अवसर हैं ही साथ ही अन्य भी क्षेत्र हैं जहाँ कैडेट के लिए आरक्षण हैं उदबोधन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेट्स को सम्मानित करने के पश्चात वे रतलाम के लिए रवाना हुवे।