logo

टाईगर के मूवमेंट से वन विभाग ने ग्रामीणों को घर में ही रहने की अपील की

सिंगोली (माधवीराजे) 08 फरवरी गुरुवार की बीती रात मुंकदरा टाईगर रिजर्व कोटा से एक टाईगर बफर जोन से बाहर निकल टेरिटोरियल फॉरेस्ट में चकसोड़ीजर,बड़ी,कवई,खेड़ा मौका का डोल,नयागांव कातर,अरनिया तरफ के जंगल में आ गया जिसकी लगातार वन विभाग रतनगढ़ द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।एमपी-राजस्थान फॉरेस्ट स्टॉफ द्वारा सभी  प्रभावित क्षैत्र के ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अपने घर पर ही रहें और जंगल की तरफ जिनके खेत हैं वे खेत पर नहीं जाएँ और जरूरी हो तो सावधानी रखें।वन विभाग द्वारा टाईगर की सतत् निगरानी की जा रही है।शुक्रवार शाम तक टाईगर के पुनः राजस्थान सीमा टाईगर एमटी -5 मेंडकेशवर महादेव के जंगल में पहुंचने के संकेत मिले हैं फिर भी क्षैत्र के ग्रामीणों से रतनगढ़ रेंजर की आज्ञा से जन सुरक्षा के मद्देनजर सभी ग्रामीणों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है।

Top