नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बमोरी निवासी 25 वर्षीय युवक की खेत पर काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, इसके बाद परिजनों द्वारा मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। युवक की मौत के बाद नीमच जिला चिकित्सालय में मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अंकित पिता नंद किशोर पाटीदार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बमोरी शुक्रवार सुबह 9:00 बजे के लगभग अपने खेत पर गया था जहां खेत पर स्टाटर से मोटर चालू करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर उन्हें ढांढस बंधाया गया।