नीमच जल जीवन मिशन अंतर्गत गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना का एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी मनासा पवन बारिया की अध्यक्षता एवं , विजय कुमार बारेवार, प्रबंधक (जनसहभागिता) म.प्र. जल निगम, परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच, बी एल जावेरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनासा, शास्वत द्विवेदी वन रेंजर मनासा, एवं साधना सोनी प्रधानाचार्य शा. कन्या उ. मा. विद्यालय मनासा के आतिथ्य में शा.कन्या उ. मा.विद्यालय मनासा में मप्र जल निगम की सहयोगी क्रियान्वयन सहायक संस्था कम्युनिटी एक्शन थू मोटिवेशन प्रोग्राम (कैम्प) के माध्यम से आयोजित की गई । उक्त कार्यशाला का उद्देश्य जिला प्रशासन के समस्त विभागो के साथ आपसी समन्वयन एवं सहयोग से योजना के कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने हेतु सहभागिता सुनिश्चित करना था। विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला में विजय कुमार बारेवार, प्रबंधक मप्र जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वन इकाई नीमच के द्वारा कार्यशाला के विषय एवं योजना पर संक्षिप्त में जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात् बी. एल. जावेरिया द्वारा कार्यशाला में योजना के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जल की महत्वता पर बात की गई। पी. एच. ई. से आए व्यास जी द्वारा पानी की शुद्धता की जांच के बारे में बताया गया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सभी सरकारी विभागो से योजना को तीव्रगति प्रदान करने हेतु जानकारी साझा की गई एवं घरेलु कार्यशील नल कनेक्शन की उपयोगिता के साथ-साथ जल के महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। वन विभाग के रेंजर द्वारा जल जीवन मिशन के लिए वन की जमीनों की आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता का भरोसा दिया गया। पायल कावड़े, प्रबंधक (जनसहभागिता) एसक्युसी एवं मृदुल खरे परियोजना प्रबंधक, (कैम्प) द्वारा सहयोगी संस्था कैम्प के माध्यम से संचालित प्रचार-प्रसार गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। चेतन शर्मा, सहायक इंजी. (एसक्यूसी.) द्वारा रोड़ रेस्टोरेशन की प्रक्रिया एवं टंकियों के निर्माण की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मृदुल खरे, परियोजना प्रबंधक कैम्प, विजय मेश्राम, मंजूबाला शर्मा परियोजना सहायक एवं टीम द्वारा कार्यशाला आयोजन में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया ।