logo

महंगाई भत्ता सहित अन्य माँगों को लेकर कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

सिंगोली(माधवीराजे)।कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय समस्याओं के समाधान और विभिन्न माँगों को लेकर आज 09 फरवरी शुक्रवार को जिला मुख्यालय नीमच में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मप्र जिला शाखा नीमच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को तीन सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की माँग की है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष शम्भूलाल बगाड़ा ने बताया कि केन्द्र के समान महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत प्रदान करने,सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने और केन्द्र के समान सातवें वेतनमान में वाहन भत्ता प्रदान किया जाए।तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मप्र जिला शाखा नीमच द्वारा कलेक्टर कार्यालय में जिलाध्यक्ष शम्भूलाल बगाड़ा के नेतृत्व में कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान संघ के प्रांतीय सचिव अनिल गोयल,जिला उपाध्यक्ष बालकृष्ण मीणा,हैडपम्प तकनीशियन जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सूत्रकार,संघ के जिला सचिव देवराज मेघवाल,सहसचिव गणेशराम सोलंकी, राजस्व संघ के जिलाध्यक्ष रूपराम राणा, सहसचिव गेंदालाल पंवार, सहायक वरदीचंद सोलंकी, लिपिक वर्ग के अध्यक्ष नीलेश जोशी, हैडपम्प संघ के प्रांतीय सचिव विनोद मांदलिया, शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीपाल जैन, लिपिक वर्ग के देवेन्द्र पंवार, प्रवीण गौड़,राकेश खत्री,मनोज नगारची, देवप्रकाश परिहार सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Top