logo

80 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ टाटा कंपनी की एक पिकअप जब्त

सिंगोली पुलिस की कार्यवाही

सिंगोली।जिला पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद अजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 80 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक बिना नम्बर की टाटा कंपनी की योधा पिकअप कुल कीमती 6 लाख रूपये का मश्रुका जब्त करने में सफलता प्राप्त की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.01.2022 की रात्रि में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम को सिंगोली बेगॅू आम रोड़ देवनारायण मंदिर के सामने ग्राम तुरकिया पर ग्राम हरिपुरा तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस की सख्त नाकाबंदी को देख पिकअप गाड़ी का ड्रायवर फाटक खोलकर कूदकर भागने लगा संदिग्ध अवस्था में भागते हुए चालक को पकड़ने का प्रयास किया जो अंधेरा,जंगल,झाडियाॅ व नाले का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देखकर भाग गया और काफी तलाश के बावजूद नहीं मिला,उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान वाहन के ड्रायवर सीट के बगल में एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन ड्युल सिम व वाहन के अंदर 4 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 80 किलोग्राम का मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुऐ मौके पर जब्त किया गया,बाद थाना वापसी पर बिना नम्बर की टाटा योधा का अज्ञात चालक व मोबाईल धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2022 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान जब्त मोबाईल नम्बरों की जानकारी सायबर सेल नीमच से प्राप्त करते उक्त मोबाईल नम्बर बालकिशन पिता मोहनलाल जी धाकड़ निवासी बलवंत नगर थाना बेगॅू जिला चित्तौड़गढ़ राज. के नाम से होना पाये गये जिसे चिन्हित कर आरोपी बनाया गया व चिन्हित आरोपी बालकिशन धाकड़ के घर व संभावित स्थानों पर तलाश करते उक्त आरोपी फरार होना पाया गया,प्रकरण में डोडाचूरा के वाहन चालक,वाहन स्वामी,मादक पदार्थ स्त्रोत एवं खपतकर्ताओं के संबंध में विवेचना की जा रही है।जब्त की गई मश्रुका में 01. 80 किलोग्राम डोडाचूरा कीमत 1लाख 80 हजार रू.,एक बिना नम्बर की टाटा कंपनी की योधा पिकअप कीमत 4 लाख रू.एवं एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल कीमत 20 हजार रू. है।उक्त कार्यवाही में निरी आरसी दाँगी,सउनि शिवराजसिंह,प्रआर 315 मनोज ओझा,प्रआर प्रदीप शिंदे,आर 514 विनय पाराशर,आर 146 रामपंगतसिंह,आर 426 चेतन्य सिंह तोमर,आर 269 आशीष आसेरी,आर 523 देवीराम गुर्जर,आर 115 मदन शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: