नीमच।महेंद्र उपाध्याय।साहित्य जीवन का जुड़ाव है,यह शब्दों में संस्कृति व समाज को जिंदा रखता है उक्त उदगार प्रसिद्ध कवित्री डा प्रेरणा ठाकरे के है जो उन्होनें मनासा में आयोजित महान कवि श्री बालकवि बैरागी जन्मोत्सव पर संस्था ’संकल्प’एवम गांधी 150 विचार मंच द्वारा आयोजित विशिष्ठ आयोजन में व्यक्त किए।
श्रीमति ठाकरे ने मनासा से अपने बचपन,बैरागी जी मिले स्नेह,गीतों कविताओं पर बेबाकी से अपनी बात रखी।स्थानीय निजी सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण साहित्यिक ओर सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत क्षेत्र के पूर्व सांसद व साहित्यकार बालकवि बैरागी के जेष्ठ पुत्र समाजसेवी से सुशिलनंदन मुन्ना बैरागी,डॉ श्रीमती प्रेरणा ठाकरे, क्षेत्र के जाने पहचाने समाजसेवी मंगेश शंघई,संस्था संकल्प के कार्यक्रम संयोजक अभिभाषक कैलाश पाटीदार कबीर द्वारा श्री बालकवि बैरागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन से हुई।इसके पश्चात के बालकवि बैरागी के यादगार गीतों, कविताओं को उन्हीं के अंदाज में कन्हैयालाल गहलोत, दिनेश व्यास ( पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ), राम प्रसाद गहलोत, कैलाश पाटीदार ने अपने स्वर दिए।कार्यक्रम में मुन्ना बैरागी ने बाल कवि बैरागी के जीवन परिचय पर अपना नजरिया रखा, उनके संघर्ष को बहुत से अनछुए पहलुओं को सबके बीच रखा।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नगर के और आसपास के अनेक रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अपने विचारों से सभी को मंत्र मुग्धकर दिया । इन रचनाधर्मी में नरेंद्र व्यास, ख्यात पेंटर मदन राठौर खेलड़ी, महेश नंदवाना, सुरेश प्रजापति दादू, शेलू पोरवाल, अनिल बावेल, श्याम चौहान प्रमुख थे।कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों के अलावा अजय तिवारी, डा पूरण सहगल,अर्जुन पंजाबी,चंद्र शेखर पालीवाल,संजय समदानी,पर्यावरण सारथी आनंद मानवत,अधिवक्ता घनश्याम कासथ,श्याम समदानी,नरेन्द्र शर्मा,गुलाब सिंह चंद्रावत,मंगल पाटीदार,चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय,कमलेश पाटीदार,उषा सचदेवा, संजय विजयवर्गीय, अनिल झवर,रितेश जैन,प्रमित गांधी,रामेश्वर गाइड टेलर, जगदीश तोषनीवाल,पत्रकार कैलाश सोडाणी, सलिम कुरैशी,विनय मालपानी सहित श्री बैरागी से स्नेह रखने वाले लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ’गांधी 150’ ( गांधी विचार मंच ) के संयोजक महेश नंदवाना ने किया ,आभार संस्था संकल्प के कैलाश पाटीदार (कबीर) ने व्यक्त किया ।