सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर विद्यानगर सिंगोली में 14 फरवरी बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती के पूजन अर्चन का कार्यक्रम रखा गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा सुराणा एवं वैभव पितलिया ने विद्यालय के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।उन्होंने कहा कि हमें जीवन में प्रभु श्री राम को आदर्श मानकर अपने जीवन को सफलता के शिखर तक पहुचाना है साथ ही मन में समर्पण हुआ का भाव रखते हुए परोपकार की भावना को मन में संजोना है।विद्यालय के प्राचार्य धरमचंद गहलोत ने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए दिए गए समर्पण की प्रशंसा की।बसंत पंचमी के महत्व पर आचार्य मनीष पटवा ने अपना उद्बोधन दिया।इस अवसर पर भैया बहनों ने मां शारदे की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर पुष्प चढ़ाए और ज्ञान की देवी मां सरस्वती से अच्छी बुद्धि विवेक एवं जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए वर मांगा।कार्यक्रम का संचालन रितेशकुमार कछाला ने किया।