logo

देहरी के पार स्त्री" विषय पर श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में परिचर्चा का हुवा आयोजन

नीमच श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय, नीमच के प्रांगण में राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 'देहरी के पार स्त्री' विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई । कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के पूजन अर्चन से हुई ।तत्पश्चात महाविध्यालय के प्राचार्य डॉ एन के डबकरा ने संवैधानिक अधिकार की चर्चा करते हुए महिलाओं के विकास की बात कही. उन्होंने स्त्री को सृजन की शक्ति बताते हुए कहा कि हमारे आदि-ग्रंथों में भी कहा गया है- यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते रमंते तत्र देवता। अर्थात जहाँ नारियों की पूजा की जाती है वहां देवता निवास करते हैं।इसी अवसर पर प्रो हीरसिंह राजपूत ने स्त्रियों की उपलब्धियों के संदर्भ में कहा कि आज स्त्रियां जमीन से आसमान तक का सफर तय कर रही हैं । उनके द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के महिला उत्थान कार्यों पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स कु दिव्या बाग,रिया चौहान, महिमा जेरिया,कृष्ण बैरागी,उर्मिला,स्नेहा शिव, अमरीन खान,तनुजा मेघवाल,खुशी,सानिया राठौर आदि ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन डॉ हिना हरित द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं एवं महाविद्यालयीन परिवार उपस्थिति रहें।

Top