सिंगोली(निखिल रजनाती)।एमिटी यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित जागृति हिंदी पाठमाला कक्षा 6 की पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के नीति निर्देशन के तहत प्रकाशित की गई। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की पाठ्यचर्या के निर्देश अनुसार कठिन मापदंडों की कसौटी पर खरी पाए जाने पर इसमें विभिन्न रचनात्मक पाठ्य सामग्री को सम्मिलित करते हुए इस पुस्तक को कई दौर की कसौटी पर कसने के उपरांत तैयार किया गया है।इस पुस्तक में हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकारों की रचनाओं के बीच ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश की रचना पाठ्यक्रम में प्रकाशित की गई हैं।प्रसिद्ध साहित्यकारों के बीच ओमप्रकाश क्षत्रिय की रचना प्रकाशित होना बहुत बड़ी बात है।इस पुस्तक में डॉ रामकुमार वर्मा,हरिकृष्ण प्रेमी,निरंकार देव सेवक,जयशंकर प्रसाद,मैथिलीशरण गुप्त,आचार्य रामचंद्र शुक्ल,सियाराम शरण गुप्त,महावीर प्रसाद द्विवेदी, हरिवंश राय बच्चन,भगवत शरण उपाध्याय,आरके नारायण,विष्णु शर्मा के बीच कक्षा छठी की पुस्तक के हिंदी पाठ्यक्रम में ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश की कहानी-बग की आत्मकथा सम्मिलित की गई है।इन्हीं के साथ डॉक्टर प्रमिला चोपड़ा सहित साहिर लुधियानवी,बेढंग बनारसी,भदंत आनंद कौशल्यायन की रचना भी सम्मिलित की गई है।आपकी इस उपलब्धि पर साहित्यकार साथियों और ईष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई दी है।