logo

ट्रेन की चपेट में आने वाले म्रतक 18 वर्षीय युवक की  दीपू शर्मा के रूप में हुई पहचान,जीआरपी पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच। जिले के नयागांव रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर मंगल वार बुधवार की मध्यरात्री एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी जिसकी सुचना मिलते ही नयागांव चौकी और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को जिला अस्पताल लाया गया था।जहा शव को पीएम रूम में रखवाया गया था,जिसके बाद जिआरपी पुलिस ने म्रतक के परिजनों की तलाश की जिसपर म्रतक की पहचान दीपू पिता योगेंद्र शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी सूरज कालोनी नयागांव के रूप में हुई है। रोहतक की पहचान के बाद जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव का परीक्षण कर व मृतक के पिता और चाचा को सोप वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।जीआरपी पुलिस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक कन्हीयालाल  भाटी ने बताया कि बीती मंगल वार बुधवार की मादयरात्री हेदरा बाद अजमेर गाड़ी संख्या 17019 की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी जिसकी पहचान दीपू पिता योगेंद्र शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी सूरज कालोनी नयागांव के रूप में हुई है। युवक सॉफ्टवेयर ग्राफिक्स का कार्य करता था और वर्तमान में उसने जीई मैंस की परीक्षा दी है दीपू के पास निंबाहेड़ा से नीमच का टिकट भी प्राप्त हुआ था परंतु वह जिस ट्रेन में सवार था हुआ था उस ट्रेन का नया गांव में स्टॉपेज नहीं होने के कारण संभवतह युवक ने चलती ट्रेन से उतारने का प्रयास किया था जिसके चलते यह घटना घटित हुई है फिलहाल उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

Top