logo

चारभुजा मित्र मंडल के तत्वाधान में निकली 31वी पैदल यात्रा,150 यात्री हुवे शामिल

नीमच।  चारभुजा मित्र मंडल नीमच के तत्वावधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पैदल यात्रा का आयोजन किया गया,नीमच सिटी रोड स्थित सांवरिया सेठ मंदिर से यह यात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरी, यात्रा रात्रि में भादवा माता में पड़ाव करेगी इसके उपरांत यह अगले दिन माता की आरती कर मनासा के लिए रवाना होगी जहां से ढंढेरि चारभुजा मंदिर पहुंचेगी जहां 9 जनवरी को भजन संध्या महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा इस यात्रा में जिले के विभिन्न स्थानों से करीब डेढ़ सौ से अधिक पैदल यात्री शामिल हुए यात्रा के आयोजन समिति से जुड़े राजू मंडवारा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा विगत 31 वर्षों से सतत जारी है मगर कोरोना महामारी के कारण राजस्थान स्थित चारभुजा मंदिर के लिए अनुमति नहीं मिलने के कारण यात्रा विगत वर्षों से वहां नहीं पहुंच पा रही है इसी के मद्देनजर यात्रा की कड़ी को जारी रखते हुए नीमच जिले के जितने भी प्राचीन चारभुजा मंदिर हैं प्रतिवर्ष वहां के लिए यह यात्रा निकाली जा रही हैं इस कड़ी में कंजार्डा चारभुजा मंदिर आलोरी चारभुजा मंदिर की पूर्व में यात्रा की जा चुकी है आज यह यात्रा निकली है यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास सुख समृद्धि के साथ ही यात्रा के माध्यम से ईश्वर से यह कामना की जा रही है कि इस कोरोना महामारी के संकट से सभी को निजात दिलाएं सब की रक्षा हो सब स्वस्थ रहे यात्रा प्रारंभ होने पर भगवान सांवरिया सेठ और चारभुजा नाथ की जय घोष के नारे पैदल यात्रियों द्वारा लगाए गए।

 

Top