logo

भोज ओपन युनिवर्सिटी में प्रवेश की अन्तिम तिथि फिर बदली अब 29 फरवरी 2024 तक हो सकेगा एडमिशन

सिंगोली(निखिल रजनाती)।भोज यूनिवर्सिटी के विषयों में अध्ययन करने के लिए।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली मे संचालित भोज ओपन यूनिवर्सिटी के भोज अध्य्यन केंद्र 1404 के समन्वयक जावेद हुसैन कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दूरस्थ शिक्षा अंतर्गत आने वाले भोज मुक्त विश्व विद्यालय भोपाल में संचालित समस्त डिप्लोमा व सार्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में नवीन प्रवेश तिथि में वृद्धि होने से 29/02/2024 तक एडमिशन लिया जा सकता है तथा स्नातक अन्तिम वर्ष उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को भी स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष,पूर्वार्द्ध में प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 29/02/2024 की जाती है।

Top