नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पंचवटी कॉलोनी में इन दोनों चोरों का आतंक जोरों पर है लाठी डंडों से लैस होकर करीब आधा दर्जन चोर कॉलोनी में आतंक मचा रहे हैं इन चोरों द्वारा मकान को निशाना बनाते हुए घर के आंगन में रखे जूते चप्पल सहित अन्य सामग्री पर हाथ साफ किया गया है।यही नहीं शोर मचाने के दौरान इन चोरों द्वारा पत्थर भी फेक गए है कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त चोरों की हरकतें कैद हुई है इसके बाद कॉलोनी वासियों द्वारा संबंधित थाने पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है। उक्त संदर्भ में पंचवटी कॉलोनी के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल में जानकारी देते हुए बताया कि बीती दिनांक 14 - 15 फरवरी की मध्य रात्रि में करीब 6 चोर लाठी डंडों से लेस होकर कॉलोनी में घुसे थे और कॉलोनी में स्थित विक्रम अजमेरा के मकान से उन्होंने जूते चप्पल भी चोरी किए हैं इसके अलावा पड़ोस के माकन की खडकी तोड़ी ओर जब अंदर से उन्होंने शोर मचाया तो उनपर पत्थर भी फेके जिससे उनके पाव में चोट आई है। वही पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है उक्त घटना की शिकायत कॉलोनी वासियों द्वारा संबंधित थाने पर भी की गई है।