logo

होमगार्ड जिला कमांडेंट की रंगदारी अनुकंपा नियुक्ति में पदस्थ महिला सैनिकों से धुलवाए जा रहे कपड़े, कराया जा रहा ग्रह कार्य,वीडियो हुआ वायरल, मामला पहुंचा सक्षम अधिकारी के समक्ष जल्द बैठेगी जांच,हो सकती है कार्यवाही

नीमच नीमच जिला होमगार्ड कमांडेंड युवराज सिंह चौहान की कई शिकायतें होने के बाद भी होमगार्ड कमांडेंट श्री चौहान पर अब तक प्रसाशनिक कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है।ओर वे अपने हिटलर शाही रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं।एव पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।आलम यह है कि अब वे अनुकम्पा नियुक्ति में नियुक्त हुई महिला सेनिको से दफ्तर में अपने कपड़े तक धुलवा रहे है यही नही महिला सेनिको से वे अपने निजी निवास पर झाड़ू पोचे सहित अन्य ग्रह कार्य करवाते है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुवा है। जानकारी में यह भी सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के घर में बीते दिनों मांगलिक कार्यक्रम था जिसके कारण वह एक माह के अवकाश पर थे और उनके द्वारा होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ कुक को पदभार सोपा गया था जिसके बाद से कुक होमगार्ड सैनिकों की ड्यूटी लगता आ रहा है जबकि नीमच होमगार्ड दफ्तर में वरिष्ठ अधिकारी पुष्पा पवार मौजूद है। जानकारी में सामने आया है कि होमगार्ड जिला कमांडेंट युवराज सिंह द्वारा बैच नंबर 17 महिला सैनिक गोपाल कुँवर से होमगार्ड दफ्तर में ही अपने कपड़े धुलवाए जाते हैं इसी प्रकार बेच क्रमांक 6 महिला सैनिक गुड्डी बाई और बेच क्रमांक 2 कलाबाई को बंगले पर झाड़ू पहुंचे एवं गृह कार्य के लिए रखा गया है और बेच क्रमांक 153 तेजकरण पुरुष सैनिक जो की भादवा माता में पदस्थ था को भी अपनी सेवा पानी के लिए अपने साथ रखा गया है ओर उसे कही आनेजाने नही दिया जाता, इसी प्रकार डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के घर में शादी समारोह होने के कारण एक माह की छुट्टी के दौरान आवाहन शाखा (कॉल आउट) का प्रभार एक कुक रितेश तोमर को दिया गया। जबकि उक्त दफ्तर में प्लाटून कमांडेंट पुष्पा पावर वरिष्ठ अधिकारी के रूप में मौजूद है दफ्तर में कुक का कोई भी कार्य नहीं है परंतु अब कुक ही वरिष्ठ अधिकारी का पद निभाते हुए सभी सैनिकों की ड्यूटी लगता है। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट युवराज सिंह द्वारा होमगार्ड महिला सैनिक एवं पुरुष सैनिकों के साथ अभद्रता की जाती है जिसकी कई शिकायते पूर्व में भी हो चुकी है।बता दे कि बीते कुछ माह पूर्व प्लाटून कमांडेंट पुष्पा पंवार द्वारा एसपी को जिला कमांडेंड श्री चौहान की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की गई थी,जिसके बाद उक्त शिकायत के मामले में जाच अधिकारी रूप में राखी सेंगर द्वरा दोनों पक्षों के बयान लिए गए थे।परंतु श्री चौहान ने बयान के पूर्व ही एस डीआर एफ जवानों को उनकी नोकरी से हटाने व अन्य स्थान पर भेजने की धमकी देते हुवे अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया था जिसके बाद एस डी आर एफ जवानों ने श्री चौहान के दबाव में आकर उनके ही पक्ष में अपने बयान दिए थे। श्री चौहान एसडीआरएफ जवानों से वाहन चालक व अन्य कार्य के रूप में सेवाए लेते है जबकि एसडीआरएफ जवानों का कार्य केवल बाढ़ आपदा या अन्य प्रकार की आपदा के लिए होता है। फिलहाल डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री चौहान द्वारा महिला सैनिकों से कपड़े धुलवाने का वीडियो सक्षम अधिकारी एडीएम नेहा मीणा तक भी पहुंचा है।जिसमे महिला सैनिक वर्दी  अधिकारी के कपड़े धोती ओर सुखाती नजर आरही है। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री चौहान पर गाज गिर सकती है।इस मामले में एडीएम नेहा मीणा ने बताया की उक्त मामले की शिकायत हमारे पास पहुँचती है तो जांच की जाएगी। पुरानी शिकायतों को निकाल कर उनकी जांच करवा लेती हूँ। विभाग की दो समिति आईसीसी और एलसीसी बनाई हुई हैं जिसमें महिलाओं सम्बंधित शिकायतों की जांच कर निराकरण किया जाता हैं। यदि होमगार्ड जिला कमांडेंट द्वारा महिला सैनिकों को प्रताड़ित किया जाता है तो इस मामले में समिति गठित कर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Top