logo

सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी ट्रक,चालक गंभीर घायल जिला अस्पताल किया भर्ती, उपचार जारी

नीमच  सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चंपी चौराहे पर बीती देर रात एक सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में पीछे वाले ट्रक का चालक गंभीर घायल हो गया,हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक ट्रक में ही फस गया, घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और अन्य लोगों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकल गया एवं 108 के ईएमटी परमानंद पाटीदार, व पायलट कमलेश रावत द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए घायल को नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल का नाम राहुल पिता प्रमोद निवासी फरीदाबाद उम्र 35 वर्ष बताया गया है जिसका उपचार नीमच जिला अस्पताल में जारी है।

Top