नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बगीचा नम्बर 4 में चितौड़गढ़ निवासी व्यक्ति ने अपने ससुराल नीमच में रविवार को अज्ञात कारण के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे ससुराल पक्ष के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया,जहाँ उसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी अनुसार मो. इमरान पिता मो. इकबाल कुरैशी उम्र 35 वर्ष निवासी चित्तौड़ किसी काम से अपने ससुराल नीमच आया था जहाँ अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।