logo

सफर के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका की जाहिर, पुलिस जुटी जांच में

नीमच। इंदौर से जयपुर जा रही बस में सवार 40 वर्षीय  व्यक्ति की नीमच पहुंचते ही तबियत बिगड़ गई।जिसके बाद उक्त व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत व्यक्ति को म्रत घोषित कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार भगवान दास पिता खियाली राम निवासी कसवा बीसलपुर जिला पिलिवित उम्र 40 वर्ष जयश्री बस में सवार होकर इंदौर से जयपुर जा रहा था तभी रात तीन बजे के लगभग बस के नीमच पहुंचने के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसे नीमच जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मृतक के परिजन को दी गई। जिसके बाद परिजन नीमच जिला अस्पताल पहुंचे।जहां पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा।वही मृतक के भतीजे गंगाराम ने भगवानदास की हत्या की आशंका जाहिर कर मामले में निष्पक्ष जांच व दोषी पर कार्यवाही की मांग की।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Top