नीमच। जांगिड़ ब्राह्मण समाज जवाहर नगर नीमच के तत्वाधान में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का 47 वां जन्म महोत्सव विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है।बीते कल मंगलवार को जांगिड़ ब्राह्मण समाज भवन जवाहर नगर पर समाज के महिला पुरुष व बालक बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई, कार्यक्रम की श्रृंखला में आज बुधवार 21 फरवरी को सुबह 11 बजे जांगिड़ ब्राह्मण समाज भवन जवाहर नगर से विशाल वाहन रैली निकाली गई जो गायत्री मंदिर के सामने से हेमू कॉलोनी चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक प्लैटिनम चौराहा,रघुनंदन प्रसाद चौराहा ,वीर पार्क रोड होते हुए महेश सर्कल हेमू कॉलानी सर्किल, विश्वकर्मा सर्किल होते हुए जवाहर नगर स्थित जांगिड़ ब्राह्मण समाज भवन पर विसर्जित हुई।वाहन रैली में सभी समाज साफे बांधकर पीले दुपट्टे के साथ पुरुष एवं बालक सफेद वस्त्र तथा महिलाएं बालिकाएं पीले लाल परिधानों में सहभागी बनी।रैली की समाप्ति के बाद हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान गायत्री मंदिर के सामने दोपहर 2 बजे से बालक एवं बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं , स्लो साइकिल रेस, पुरुष एवं महिला वर्ग की अलग-अलग ,स्लो स्कूटी रेस,जांगिड़ ब्राह्मण समाज भवन पर चेयर रेस चम्मच रेस,6 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,सामाजिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न पत्र, भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।रात्रि 8 बजे विश्वकर्मा कथा के पश्चात भजन संध्या आयोजित की जाएगी।