सिंगोली(निखिल रजनाती)।स्थानीय वार्ड 15 अयोध्या बस्ती माधोविलास में 20 फरवरी मंगलवार को भगवान शिव की मूर्ति का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ इसमें प्रथम दिन महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ गांव में भव्य कलशयात्रा निकाली।सुबह 11 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर पर हवन कर मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन आदि क्रियाएं संपन्न की गई।इस उपरांत लाल-पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने डीजे के साथ गांव में कलशयात्रा निकाली जिसमें महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई व भगवान शिव के जय जयकारों के नारे लगा रही थी। कलशयात्रा नगर के मुख्य बाजार से होकर पुराना बस स्टैंड होकर पूरे गांव की परिक्रमा कर वार्ड 15 मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थल पहुंची। कलशयात्रा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक महानुभावों के साथ नगर के सभी धर्मप्रेमी महिला पुरुष बच्चे आदि शामिल रहे।