logo

बस की टक्कर से तीन घायल निजी अस्पताल में उपचार जारी

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कलावटी रोड स्थित पुलिस लाइन के समीप गुरुवार दोपहर वीर गुर्जर बस क्रमांक एमपी 44 पी 0237 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में एक महिला व दो पुरुष घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि बाइक सवारों को टक्कर मारने के पूर्व बस चालक की एक कार से भी हल्की-फुल्की टक्कर हुई थी और उसे बचाने के चक्कर में ही यह हादसा गठित हुआ था इस घटना में एक महिला गोविंद कुँवर पति करण सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम दाता थाना कुकड़ेश्वर को मामूली चोट लगने पर नीमच जिला अस्पताल लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई वहीं अन्य घायलों का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है जिनके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

Top