सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली नगर के वार्ड 15 अयोध्या बस्ती माधोविलास में गुरुवार को भगवान शिव की मूर्ति का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ मंगलवार विधिवत शुभारंभ हुआ जिसमें प्रथम दिन महिलाओं ने डीजे के साथ नाचते गाते सुबह 11 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर पर हवन कर मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन कर लाल-पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने गांव में कलशयात्रा निकाली जबकि दूसरे दिन बुधवार को सर्व समाज के 9 जोड़ो द्वारा यज्ञ हवन किया गया और अंतिम दिन 22 फरवरी गुरुवार को यज्ञ हवन में संपूर्ण आहुति देकर यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर भगवान शिव की जय जयकारों के साथ अभिजीत मुहुर्त 12:13 बजे भगवान शिव एवं नंदी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर जला अभिषेक किया व थम्ब रोपित किया गया।प्रथम आरती की बोली 4100 रूपये लगाकर देवकिशन मेहर ने महादेव की आरती का सौभाग्य प्राप्त किया व आरती पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर वार्ड 15 अयोध्या बस्ती के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक महानुभावों के साथ नगर के सभी धर्म प्रेमी महिला पुरुष बच्चे आदि हर्ष उल्लास के साथ सम्मिलित रहे।