logo

श्री शर्मा को भ्रातृ शोक,नहीं रहे सबको हंसकर चाय की मनुहार करने वाले प्रेमजी 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।बजरंग व्यायाम शाला सिंगोली के संचालक एवं आदर्श रेस्टोरेंट के मालिक पहलवान औंकारलाल शर्मा एवं जगदीशचंद्र शर्मा व पूर्व भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल शर्मा के सबसे छोटे भाई एवं दीपक (कालू),दिलीप(बबलू),अजय,घनश्याम(बन्टू), विनय,सोनू के काकासा श्री प्रेमकुमार शर्मा की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगडने पर इलाज के लिए कोटा राजस्थान ले जाया गया जहाँ उन्हें  अस्पताल में भर्ती किया गया था व गुरूवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में साइलेंट अटैक आने से हृदय गति रूक जाने से उन्होंने अपनी देह त्याग दी। वे लगभग 53 साल के थे।वह पूरे नगर में शर्मा जी (काका )के नाम से हर छोटे से लेकर बडों में आम व खास में पहचान रखते थे।उनके निधन का शोक समाचार सुनते ही  शोक की लहर दौड़ गई व हर कोई खबर सुनकर आश्चर्य चकित था कि ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि सबको हंसकर चाय की मनुहार करने वाले सबसे हंसकर मिलने वाले प्रेम जी शर्मा यूँ ही नहीं जा सकते लेकिन होनी को कोन टाल सकता है।उनका पार्थिव शरीर कोटा से सिंगोली पहुचने पर उनके मिलने वालों व रिश्तेदारों का वार्ड 12 उनके घर पर तांता लग गया उनके निज निवास से उनकी अंतिम शवयात्रा 4:30 बजे निज निवास वार्ड 12 से निकलकर मुक्ति धाम पहुंची जहाँ सभी चाहने वालों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Top