नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कीम नंबर 7 में शुक्रवार को 32 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर महिला के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम ममता पति पप्पू ग्वाला उम्र 32 वर्ष निवासी स्कीम नंबर 7 है मृतिका के छोटे भाई सूरज पिता गणेश ग्वाला ने बताया कि गुरुवार रात 8:00 बजे के लगभग ममता से फोन पर चर्चा हुई थी तब सब कुछ सही था वही उसके परिवार में भी उसके पति से या सास-ससुर से किसी भी प्रकार का कोई झगड़ा या वाद-विवाद नहीं था परंतु ममता ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया यह कारण तो अज्ञात है बहराल उक्त मामले में जांच अधिकारी शब्बी मेव ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने आत्महत्या क्यों की है उसका कारण अभी ज्ञात नहीं हुआ है परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं महिला के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है