नीमच। धनगर गायरी समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के अवसर पर धनगर गायरी समाज महासभा जिला नीमच एवं श्री देवनारायण जन्मोत्सव समिति नीमच के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई,
देवनारायण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष शंभू लाल गायरी नीमच सिटी एवं धनगर गायरी समाज महासभा जिला अध्यक्ष बंसीलाल धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 24 फरवरी को भगवान देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे प्राचीन श्री देवनारायण मंदिर कोट मोहल्ला नीमच सिटी पर पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात शोभायात्रा प्रारंभ की गई शोभायात्रा में बेंड पर भगवान श्री देवनारायण के भजन सुंदर झांकीया बाहु बलि हुनमान,ऊटोकी बग्गी आकर्षण का केंद्र रही।शोभायात्रा नीमच सिटी प्रताप चौक सांवरिया सेठ मंदिर कल्याणेश्वर मंदिर रोडवेज बस स्टैंड बारादरी नया बाजार घंटाघर जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार 40 चौराहा कमल चौक फावारा चौक होकर पुनः भगवान श्री देवनारायण मंदिर नीमच सिटी पहुंचकर धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई, इस अवसर पर नीमच मंदसौर चित्तौड़ प्रतापगढ़ रतलाम उज्जैन आदि जिलों से भी समाजजन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।