सिंगोली(निखिल रजनाती)।पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 33/11Kv कछाला उपकेंद्र से निकलने वाले ताल सिंचाई फीडर,कबरिया सिंचाई फीडर के अंतर्गत कल दिनांक- 25-02-2024 को 400 केवी नीमच -मंदसौर लाइन स्ट्रिगिंग कार्य हेतु प्लान शटडाउन प्रातः 08:00 बजे से 12.00 बजे तक रहेगा जिससे सिंचाई फीडर की सप्लाय बंद रहेंगी वहीं इसी दौरान सिंगोली शहर की बिजली भी इस अवधि में गुल रहेगी।विद्युत वितरण कम्पनी के सूत्रों के अनुसार इस कार्य के लिए आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है।