सिंगोली(निखिल रजनाती)।आज 26 फरवरी सोमवार को सुबह सिंगोली नगर के श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज में भुवालिया परिवार के सामाजिक एवं धार्मिक प्रवृत्ति के होनहार,व्यवहारिक और मिलनसार लीडर के नाम से पहचाने जाने वाले स्वर्गीय कन्हैयालाल लीडर के छोटे सुपुत्र एवं देवेन्द्र के छोटे भाई मुकेशकुमार शर्मा लीडर का सुबह स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हृदय गति रुक जाने के कारण दुःखद निधन हो गया।जैसे ही श्री लीडर के निधन का समाचार मिला हर कोई हतप्रद रह गया और उनके चाहने वालों,मित्रों,समाजजनों और शुभचिंतकों में शोक व्याप्त हो गया।सोमवार दोपहर 1 बजे उनके पैतृक निजी आवास से उनकी शवयात्रा स्थानीय मुक्तिधाम के लिए निकली जहाँ सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनके भतीजे किशन एवं परिजनों द्वारा मुखाग्नि दी गई।लगभग 49 वर्षीय मुकेश लीडर की एक मात्र पुत्री हर्षिता है जो स्थानीय सीएम राइज शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में शिक्षिका है।स्वर्गीय श्री लीडर आमजन में काफी लोकप्रिय और सेवाभावी व्यक्ति थे।उनके निधन से सभी ने दुःखी होकर ईश्वर से उन्हें सद्गति प्रदान करने की प्रार्थना की।