logo

दुःखद समाचार

 शवयात्रा 
स्व. औंकारलालजी सा. के सुपुत्र एवं स्व. जयसिंहजी सा. व विनयकुमारजी सा. मेहता के ज्येष्ठ भ्राता. एवं स्व. अनिलकुमारजी सा., सुनिलकुमारजी, सुशीलकुमारजी, सुधीरकुमारजी  के पुज्य पिताजी एवं संदीपकुमारजी सा., विपिनकुमारजी सा. आशीषकुमारजी सा. अजीतकुमारजी सा. के बड़े पापा व गौरवकुमारजी सा., अंकितकुमारजी सा., मयंककुमारजी सा., शशांकुमारजी सा. अक्षयकुमारजी सा. मेहता के दादाजी तथा प्रसन्नजी व आर्यनजी के बड़े दादाजी श्री सागरमलजी सा. मेहता का देवलोक गमन आज 27 फरवरी 2024 मंगलवार को हो गया है।
 ????शवयात्रा आज 27 फरवरी 2024 मंगलवार को शाम 4 बजे आपके निवास स्कीम नंबर 1 मकान नंबर 17 गांधी वाटिका के सामने नीमच से सीटी रोड मोक्षधाम (रोडवेज बस स्टेंड के पास) नीमच पर शव वाहन द्वारा जायेगी।
????????????????????????????????????
फर्म
औंकारलाल सागरमल मेहता नीमच
जयसिंह विनयकुमार मेहता नीमच

Top