logo

अग्रणी महाविद्यालय में स्वरोजगार प्रशिक्षण का हुवा समापन, विद्यार्थियों को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र

नीमच। स्थानीय अग्रणी महाविद्यालय ए ग्रेडेड स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनवरी-फरवरी माह में आयोजित 30 दिवसीय टैली ट्रेड कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं 45 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट हैंडबैग व पेपर बैग निर्माण संबंधी स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय जन भागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला नीमच कार्यालय सेडमैप के जिला समन्वय नीरज सिंह ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत सूक्ष्म एवं लघु उद्योग संस्थान के माध्यम से प्राप्त प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर जन भागीदारी अध्यक्ष विश्व देव शर्मा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ए ग्रेडेड अग्रणी महाविद्यालय में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, विद्यार्थियों के हित के लिए निरंतर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे जिसके द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे स्वरोजगार से सीधा जुड़ सके।इस अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ के एल जाट ने महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण कोर्स के दौरान बनाई गई विभिन्न आकर्षक कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षण कोर्स के ट्रेनर्स का सम्मान किया। प्राचार्य डॉ जाट द्वारा  डिजिटल मार्केटिंग विषय पर पांच दिवसीय स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ की भी घोषणा की गई।यह नवीन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 29 फरवरी से प्रारंभ होकर 4 मार्च 2024 तक डिजिटल मार्केटिंग विषय से संबंधित होगा। कैरियर मार्गदर्शन समिति के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ संजय जोशी ने विद्यार्थियों से ऐसे प्रशिक्षण में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व एवं स्किल को निरंतर निखारने का आग्रह किया ताकि भविष्य में वे स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सके।  उक्त कार्यक्रम में टैली ट्रेड पाठ्यक्रम से संबंधित 30 विद्यार्थियों को सूक्ष्म एवं लघु संस्थान के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण से संबंधित 26 छात्राओं को भी सेडमैप के माध्यम से प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित आकर्षक कलाकृतियों का सभी अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा अवलोकन किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं द्वारा उनके द्वारा बनाई गई आकर्षक कलाकृतियां सम्मान स्वरूप भेंट की गई।इस मोके पर महाविद्यालय कैरियर प्रकोष्ठ समिति प्रभारी डॉ नवीन सक्सेना, डॉ दीपिका जैन एवं डॉ अशोक लक्षकार सहित महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top