logo

शहर में देखी जा रही जंगली जीवो की गतिविधयां, नागरिको मे दहशत का माहौल, वन विभाग ने किया निरीक्षण

नीमच। शहर में विगत कुछ दिनों से जंगली जानवरों के दिखाने का सिलसिला चल रहा है जिसके कारण नागरिकों में दहशत का माहौल है।बीती रात बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एकता कॉलोनी जयसिंहपुरा मार्ग पर स्थित नाले में लक्कड़ भग्गे को देखा गया है जिसकी वीडियो भी स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इसी प्रकार नीमच सिटी क्षेत्र में कबर बिज्जू नामक वन्य प्राणी के देखे जाने की सूचना भी वन विभाग को मिली है जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया है हालांकि अभी तक वन विभाग को इन जंगली जीवों को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिली है।बतादे की शहर के जूना बाजार कालिदास मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से एक जंगली जानवर की गतिविधियों की जानकारी सामने आ रही है। रह वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जानवर आम बोलचाल की भाषा में कबर बिज्जू कहलाता है।वैसे तो यह शांत स्वभाव का प्राणी है किंतु समय आने पर हिंसक हो जाता है क्योंकि यह विशुद्ध रूप से मांसाहारी प्राणी है।जिसकी सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर रमेश प्रजापति वनरक्षक अब्दुल सलाम उनकी टीम नीमच सिटी पहुंची ओर क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत की एव उक्त प्राणी के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। कुछ समय पूर्व भी उक्त प्राणी को पिंजरे में कैद कर लिया गया था उसके बाद इस प्राणी के बच्चे अब बड़े हो गए हैं नीमच सिटी प्राचीन बस्ती है यहां पर जूना बाजार में कई खंडहर मकान खाली पड़े हुए हैं जिनका वर्षों से उपयोग नहीं हुआ है इस कारण इस प्राणी ने उन मकानों को अपना बसेरा बना लिया है।कबरबिज्जू नामक प्राणी रात के अंधेरे में अपने शिकार पर निकलता है और दिन भर इन खंडहरों में अपना समय व्यतीत करता है। अभी कुछ दिनों से जूना बाजार कालिदास मार्ग में इस प्राणी की हलचल बढ़ गई है और इनकी संख्या भी बढ़ चुकी है।वन विभाग की टीम ने क्षेत्र वासियो की सूचना पर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया अब चिन्हित स्थानों पर पिंजरे लगाए जाएंगे और उनकी उपस्थिति पर जाल द्वारा उनको पकड़ कर दुर दराज जंगल में छोड़ा जाएगा।

Top