नीमच। जिला मुस्लिम इंतिजामिया कमेटी नीमच ने एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकात कर तीन अलग अलग मामलों को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं।दिए गए ज्ञापन में नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र जाट क्षेत्र अंतर्गत एक धर्मस्थल पर बीते अक्टूबर 2021 में असामाजिक तत्वों द्वारा हमले की जांच और आरोपियों को पकड़ने के हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने बाबत दिया गया ओर इस ज्ञापन के माध्यम से एसपी से मांग की गई है कि माननीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश खंडपीठ इंदौर द्वारा पारित आदेश के पालन में पुलिस थाना रतनगढ़ जिला नीमच में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 155/2001 की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए।वही दुसरे मामले में दिए गए ज्ञापन में हज़रत शहाबुद्दीन बाबा दरगाह रोड़ स्थित सैलानी सरकार खानकाह पर एक महिला द्वारा अवैध बाबागिरी का चोला पहन कर दरगाह पर कब्ज़ा करने एवं जाइरीन को परेशान करने और नवयुवकों को नशे की लत में लगाने और उनका शोषण करने के विरुद्ध दिया गया, जिसमे बताया की खानकाह सैलानी सरकार ( शहाबुद्दीन बाबा रोड़ नीमच सिटी ) पर अवैध बाबागिरी का चोला पहन कर अवैध कब्ज़ा कर लिया और उसकी अवैध गतिविधियों के कारण जायरीन व श्रद्धालुओ को कमरे में घुसने और उन्हें वहां ठहरने नहीं दिया जाता एवं उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट जैसी बात भी हो जाती है। ज्ञापन में प्रशासन से उक्त महिला को बाबा सैलानी खानकाह से तत्काल हटाए जाने की मांग की गई हैं। तीसरे ज्ञापन में नीमच शहर में अफीम, चरस, गांजा और पुड़िया की बिक्री पर रोक लगाने और नवयुवकों को इस लत से बचाने के लिए दिया गया है जिसमे से बचाने के लिए दिया गया है जिसमे नीमच एसपी से मांग की गई है कि स्मेक, गांजा, चरस, एम.डी, विक्रय करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर नवयुवकों को बर्बाद होने से बचाया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष गुलाम रसूल पठान, जिला सचिव वसीम खान, नगर अध्यक्ष सलीम खान गुडलक, शाकिर कुरैशी, शाहिद कुरेशी सहित अन्य मौजूद थे।