logo

कल मंदसौर में लगेगा श्रमजीवी पत्रकार संघ का जमावड़ा

 सिंगोली(निखिल रजनाती)।कल 2 मार्च शनिवार को भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार संघ के सदस्यों का जमावड़ा होगा।यहां पर संगठन का उज्जैन संभाग का संभागीय सम्मेलन आयोजित है जिसमें संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया सहित संगठन के अनेक वरिष्ठ पत्रकार शिरकत करेंगे।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति मध्यप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा उपस्थित रहेंगे।सम्मेलन में उज्जैन संभाग के सभी जिलों से संगठन से जुड़े पत्रकारगण भाग लेंगे।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि संभागीय सम्मेलन में मार्गदर्शन करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया 1 मार्च को ही देर शाम तक मन्दसौर पहुंच जाएँगे और रात्रि विश्राम के बाद कल दिनांक 2 मार्च सुबह संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर प्रीतिपालसिंह राणा के साथ भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक हवन-पूजन करने के पश्चात  11 बजे सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर संभाग भर से आए पत्रकारों का संभागीय सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे।सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में नीमच जिला इकाई द्वारा प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

Top