logo

एनएसएस में कुशाल टांक का हुआ राज्यस्तरीय चयन

सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में अध्ययनरत द्वितीय वर्ष के छात्र कुशल टांक का एन.एस.एस.में राज्य स्तर पर चयनित होकर राजगढ़ में शुरू होने वाले सात दिवसीय शिविर में वॉलिंटियर्स के रूप में अपनी सहभागिता दर्ज करने के लिए 1 मार्च शुक्रवार को महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा माल्यार्पण कर विदा किया गया।सिंगोली महाविद्यालय के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है कि कुशाल टांक ने अपनी योग्यता अनुसार एन.एस.एस.में चयनित होकर अपना नाम रोशन किया।महाविद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य आर सी वर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने कुशाल टांक और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी।

Top