नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे कॉलोनी में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई जिसे तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार पूजा पति संजय नट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मंडकेश्वर तहसील सिंगोली जो कि वर्तमान में अपने परिवार के साथ नीमच रेलवे कॉलोनी में निवास कर रही है और मकान निर्माण के कार्य की मजदूरी भी करती है शनिवार सुबह 8 से 9 के बीच जब वह खुले आसमान के नीचे भोजन पका रही थी इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई,जिससे वह घायल हो गई जिसके बाद महिला को नीमच जिला अस्पताल भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।