नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पंडित प्रशांत व्यास के निर्देशन में महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च शुक्रवार को स्थानीय जवाहर नगर स्थित वीनू वाटिका में पंच कुंडी शिव शक्ति महायज्ञ प्रसाद वितरण एवं निशुल्क रुद्राक्ष धारण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां भी जोरो पर चल रही है पांचकुंडी हवन यज्ञशाला के निर्माण के साथ ही रुद्राक्ष भी तैयार किये जा रहे है जिन्हें यज्ञ के माध्यम से अभिमंत्रित किया जाएगा। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए पंडित प्रशांत व्यास ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के सिध्द योग पर शिवशक्ति सर्वऔषधीय महायज्ञ एवं सिध्द रुद्राक्ष नि:शुल्क धारण आयोजन विश्वशांति व भारतवासियों के कल्याण हेतु सम्माननीय धर्मालूओं महाशिवरात्रि के सिध्द योग पर पंचकुण्डीय शिवशक्ति महायज्ञ नीमच नगर व क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख शांति, आरोग्य रक्षा ओर समृद्धि हेतु किया जा रहा है।यह आयोजन नीमच में विगत 19 वर्षों से किया जा रहा है, इस पंच कुंडी हवन यज्ञ के माध्यम से लाखों रुद्राक्ष को अभिमंत्रित किए जाते है और उन्हें नागरिकों को विधि विधान से निशुल्क धारण कराया जाता है अब तक हमारे द्वारा संपूर्ण भारत में सवा करोड़ अभिमंत्रित रुद्राक्ष निशुल्क धारण कराए गए हैं,इस महायज्ञ में पंचमुखी रुद्राक्ष अभिमंत्रित सिध्द कर विद्वान पंडितों के माध्यम से धर्मालूओं को विधिवत् नि:शुल्क धारण करवायें जायेंगे सिध्द रुद्राक्ष,सिद्ध योग पर धारण करने से सुख शांति,आरोग्य रक्षा और समृद्धि प्राप्त होती है ओर आंतरिक शांति,मन कीप्रसन्नता,उत्साह,एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है एवं मानसिक अशांति विचलित दिमाग क्रोध चिड़चिड़ापन,अवसाद,निराशा,आत्महत्या(नेगेटिविटी) जेसी मानसिकता को दुर करता है| आचार्य पं. व्यास द्वारा सवा करोड़ से भी अधिक सिध्द रुद्राक्ष धर्मालूओं को विधिवत् नि:शुल्क धारण करवाये जा चुके है।ओर जनकल्याणकारी यह महाअभियान 21वर्षों से देश,विदेश में निरंतर चल रहा है,यह आयोजन महाशिवरात्रि दिनांक 8 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रातः 9 से यज्ञ व 11 पूर्णाहुति 11:15 प्रसाद, एव रुद्राक्ष धारण का कार्यक्रम 12:15 से 2 बजे तक विनू वाटिका जवाहर नगर नीमच पर किया जाएगा।