नीमच। शनिवार को अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण जहां पहले बूंदाबांदी शुरू हुई वहीं कुछ देर बाद तेज गरज के साथ शहर सहित जिले के अलग-अलग इलाकों में बिजली भी गिरी, कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ और धूप भी निकल परंतु आधे घंटे बाद पुनः आकाश में बदल छाने के साथ ही बारिश शुरू हो गई, बे मौसम हुई इस बारिश ने किसानों के मस्तक पर चिंता की लकीरें खींच दी है बेमौसम की इस बारिश से खेतों में खड़ी अफीम,गेंहू,लहसुन सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।शनिवार को बेमौसम तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसल के साथ ही मंडी में रखा अनाज भी भीग गया। बारिश से सरसों,चना और मसूर की फसल को भी नुकसान है। किसान कंवरलाल धाकड़ में जानकारी देते हुए बताया कि आज हुई बे मौसम बारिश हवा और बिजली के कारण गेहूं लहसुन चना अफीम सहित अन्य फसल को नुकसान है जिन किसानों ने फसल काटकर खेत में सूखने के लिए रखी है वह फसल भी गीली हो गई है जिसके दाम भी उचित नहीं मिल पाएंगे इसके अलावा जो फसल खेतों में खड़ी है उनकी फिनिशिंग खत्म हो जाएगी और मजदूरी भी ज्यादा लगेगी जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा और यदि बारिश के साथ ओले गिरते हैं तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।