logo

स्थापना दिवस के 60 वर्ष पूर्ण होने पर विहिप मनाएगा षष्टी पूर्ति वर्ष, विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न,

नीमच। विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थापना दिवस के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठी पूर्ति वर्ष मनाया जाएगा। जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक गोधाम बालाजी मंदिर पर संपन्न हुई है। बैठक में नीमच प्रखंड व खंडों के नए दायित्वों की घोषणा भी की गई है।बैठक में विहिप के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया,उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 2024 में 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा षष्ठी पूर्ति वर्ष मनाया जाएगा। विहिप अपने षष्ठी पूर्ति वर्ष के अंतर्गत नीमच जिले में संगठन को विस्तार दिया जाएगा,हिंदू समाज को संगठित करने तथा देश में चल रहे जनसंख्या असंतुलन, नशीले पदार्थ विक्रय करने वालों पर कार्रवाईयां, लव जिहाद,गुपचुप तरीके से चलाये जा रहे अवैध धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों पर मंथन चिंतन किया जाएगा तथा इससे निपटने की कार्य योजनाओं को मोहल्ला स्तर तक मूर्त रूप दिया जाएगा। बैठक में नीमच प्रखंड के नए दायित्वों की भी घोषणा की गई है जिसमें प्रखंड के उपाध्यक्ष पद पर बबलू किलोरिया,  सह सत्संग प्रमुख मांगीलाल मकवाना, सह सुरक्षा प्रमुख हरीश यादव, सह विद्यार्थी प्रमुख लालन लक्षकार की घोषणा की गई है इसके साथ ही सुभाष चंद्र बोस खंड में अध्यक्ष पद पर नवीन यादव,सुदर्शन खंड में संयोजक विशाल यादव, द्वारका खंड में सत्संग प्रमुख प्रवीण नायक,  मधुरकर खंड में सेवा प्रमुख राजेश सोलंकी, द्वारका खंड में मंत्री अनिल,रविंद्र नाथ टैगोर खंड में वरुण, चंद्रशेखर आजाद खंड में संयोजक राजू मेघवाल की घोषणा की गई है। बैठक में जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला सह मंत्री समरथ बागवान,जिला सहसंयोजक अनिल सिसोदिया,जिला सत्संग प्रमुख विनोद माली,जिला विद्यार्थी प्रमुख दिलीप राठौड़,मातृशक्ति की जिला संयोजीका श्रीमती माया दवे सहित बड़ी संख्या में जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।

Top