नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले सरवानिया चौकी के गांव मोरवन में बीती देर रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल व्यक्ति को बसुध अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। जिनके शव का परीक्षण मंगलवार सुबह नीमच जिला चिकित्सालय में किया गया ,जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार बसंत पिता दीनानाथ प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मोरवन ने बीती देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसे परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे जिनके शव का परीक्षण आज सुबह पुलिस द्वारा कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।