logo

समूह लोन के नाम पर ग्रुप लीडर द्वारा की गई लाखों की धोखाधड़ी, अब दी जा रही धमकी, पीड़ित महिलाओं ने कार्यवाही की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

नीमच। समूह लोन के नाम पर ग्रुप लीडर द्वारा महिलाओं से लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है जिसको लेकर मंगलवार को पीड़ित महिलाएं कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची जहां उन्होंने दोषी ग्रुप लीडर महिला पर कार्रवाई और रुपए दिलाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया है ज्ञापन में पीड़ित महिलाओं शरीफन बी पति रुस्तम अली, तरन्नुम पति अनवर, शकीला पति जमील, शाहीन पति मुस्तफा, पूजा पति विनोद नायक, भारती पति संतोष कुंड सभी निवासी ग्राम कनावटी है हम सभी महिलाओं ने ग्राम कनावटी में ही किराए के मकान में निवासरत सुल्ताना बी पति शहनाज पठान के साथ मिलकर समूह बनाया था जिसकी ग्रुप लीडर सुल्ताना बी थी सुल्तान द्वारा ग्राम कनावटी के अलग-अलग महिलाओं से अलग-अलग समूह लोन के नाम पर राशि वसूली गई जो करीब 5 से 6 लख रुपए की है और अब उक्त महिला हमें रुपए नहीं लौटा रही है जिससे बैंक द्वारा लिया गया लोन हम नहीं चुका पा रहे हैं और सिविल खराब हो रही है जब-जब भी सुल्तान बी के घर रुपए लेने जाते हैं तो उनके परिवार द्वारा झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।महिलाओं ने बताया कि एक जानकारी में यह भी सामने आया है कि सुल्तान बी पहले भी मंदसौर में इस प्रकार की घटना कर लोगों के लाखों रुपए हड़प चुकी है ज्ञापन में महिलाओं ने मांग की है कि उक्त महिला सुल्तान बी पति शहजाद पठान पिता मोहम्मद हुसैन एवं भाई रफीक व भाभी कायनात हाल मुकम्मल रोसाला मस्जिद कर पास पर धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कार्यवाही करते हुए हमारे रुपए दिलाई जाए।

Top