नीमच। नीमच जिले के ग्राम बड़कुआं में खेल मैदान की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण युवा बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि हम सभी युवा ग्राम बड़कुआं, तह. मनासा, जिला नीमच निवासी है ग्राम बड़कुआं में करीब 500-600 विद्यार्थी है, किन्तु उनके खेल हेतु कोई खैल मैदान नहीं है जब किसी प्रतियोगिता का आयोजन करना होता है, तो हमें अन्य ग्राम में जाकर प्रेक्टिस करना पड़ती हैं।ग्राम बड़कुआं में कई शासकीय भूमियां रिक्त पड़ी है, किन्तु कोई भूमि खैल मैदान हेतु आवंटित न होने से विवाद की स्थितियां निर्मित हैं तथा लोग उन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करते हैं। इसलिये ग्राम बड़कुआं में खेल मैदान हेतु भूमि स्वीकृत की जाए ताकि ग्राम बड़कुआं के विद्यार्थीयों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके है ओर ग्राम में ही प्रतियोगिता का आयोजन हो सके।ज्ञापन सौंपने के दौरान मुकेश यादव,राकेश कुशवाह,समीर पठान,उदय बसेर, विष्णु सेन,गोविंद राठौड़, दीपक राठौड़, दशरथ गुर्जर, जितेंद्र यादव, अनिल चौहान,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा मौजूद रहे।