logo

 भव्य मंगल प्रवेश हुआ नगर में साध्वीवर्याओं का जय घोष के साथ।

( परमात्मा की वाणी श्रवण से आत्म कल्याण होता--मोक्षज्योति श्री जी)
कुकडेश्वर--श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ कि धन्य धरा पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान व मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण के प्रसंग पर सागरानंद संप्रदाय की परम पूज्य  साध्वीवर्याओं का नगर में भव्य मंगल प्रवेश पटवा पेट्रोल पंप से बैंड बाजों व सकल जैन संघ की उपस्थिति में प्रातः 9:00 हुआ परम पूज्य श्री मोक्ष ज्योति श्री जी मा, सा,पूज्य श्री आदर्शज्योति श्री जी, पूज्य श्री आशय श्री जी, पूज्य श्री आर्य श्री जी आदि ठाणा 4 का मंगल प्रवेश सकल जैन संघ ने उपस्थित रह कर पटवा पेट्रोल पंप से महावीर की जयघोष के साथ नगर में करवाया जगह जगह मारासाहेब जी की अगवानी चावल की ग्वली कर की गई जैन मंदिर पर मंगल प्रवेश धर्म सभा में परिवर्तन हुआ उक्त अवसर पर जैन सराय में धर्म प्रभावना देते हुए साहेब जी ने फरमाया की "धम्मो मंगलम उत्तरण"धर्म से ही मंगल होता है त्याग तप तपस्या संयम से जीवन का कल्याण होता है मनुष्य को देव भी नमस्कार करते हैं जीवन को धर्म मय बनाना है। लेकिन आज हम धर्म से कम धन की और ज्यादा आकर्षित होते हैं मोक्ष ज्योति श्री जी ने धर्मसभा को बताया कि चार बातों का ध्यान रखना चाहिए श्रवण,स्मरण, आकर्षक, आचरण आपने इसका उदाहरण फरमाते हुए बताया कि परमात्मा की वाणी को सुनकर मनुष्य के जीवन में आता है स्मरण से धर्म के प्रति आकर्षक बड़ता और आकर्षित होकर आचरण बनता और आचरण से मानव का कल्याण होता है। हमें बड़ी प्रसन्नता है कि 23 वर्ष पूर्व  पार्श्वदादा के दर्शन करने का प्रसंग आया था उसके बाद दादा के दर्शन का लाभ आज उपस्थित हुआ है ध्वजारोहण मंदिर प्रतिष्ठा की याद ताजा करती हैं 15 जनवरी को दादा की 14 वीं ध्वजा का आयोजन सकल जैन संघ की ओर से हो रहा है इससे भी बड़ी बात समाज की सुश्राविका  श्रीमती तेज कुंवर बाई जोधावत की प्रथम पुण्यतिथि पर जोधावत परिवार द्वारा दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान रखा गया इन तीनों प्रसंगों से नगर में आना हुआ सकल जैन संघ इन दिनों में अपना समय धर्म आराधना में लगाकर व्यतीत करें आपने फरमाया कि प्रभु वाणी को सुनकर उनके बताए मार्ग पर चलने से जीवन का कल्याण होता है क्योंकि मानव को 84 लाख योनियों  में भटकने के बाद मनुष्य जीवन मिलता है और हमें तो मनुष्य भव भी मिला एवं जैन कुल भी मिला और इस जैन कुल में रहकर धर्म आराधना से हमारी आत्मा का कल्याण होगा उक्त अवसर पर श्री आर्य श्री जी म,सा, की 36 वी आयम्बिल ओली जी के पारणें का प्रसंग उपस्थित हो रहा है आपके पारणें का लाभ सागरमल शोभागमल पटवा परिवार द्वारा लिया गया 9 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे पटवा परिवार द्वारा करवाया जाएगा इसी के साथ सरस्वती पूजन का आयोजन भी दोपहर में रखा गया एवं 13 और 14 जुलाई को नाकोड़ा भैरव पूजन नाकोड़ा भक्ति पारसनाथ पूजन आदि धार्मिक आयोजन जोधावत परिवार द्वारा होगा एवं 15 जनवरी को रथ यात्रा प्रवचन एवं अभिजीत मुहूर्त पर ध्वजा के लाभार्थी परिवार द्वारा  तीनों मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी ।

Top