रतनगढ़। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में नगर पंचायत में स्थित श्री मंशा पूर्ण महादेव मंदिर पर आकर्षक सजावट के साथ विद्युत सज्जा की गई। उसी के साथ छ दिवसीय कार्यक्रम भी प्रारंभ हो गए हैं। जिसमें मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार से ही हो गई है। जिसमें गणपति स्थापना,राखी डोरडा, हल्दी व मेहंदी की रस्म, माताजी पूजन , बासन,महिला संगीत, भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, भोलेनाथ की बिंदोली, तोरण, महाप्रसादी, व रेस बधाई तक सभी कार्यक्रम इन 6 दिवस में होंगे। कार्यक्रम मंशा पूर्ण महादेव सेवा समिति व पार्वती महिला मंडल द्वारा कराए जाएंगे।