logo

अज्ञात कारणों के चलते 12 वर्षीय बालिका ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, मामला जांच में

नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दलावदा निवासी 12 वर्षीय बालिका ने अज्ञात कारणों के चलते बीते दो दिन पूर्व जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके बाद उसे नीमच के निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान बीते कल मंगलवार को उसकी मौत हो गई, जिसके शव का परीक्षण आज बुधवार को नीमच जिला चिकित्सालय में पुलिस द्वारा कराया गया इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अर्चना पिता दीनदयाल धनगर उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम दलावदा ने सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया था जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा उसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से निजी चिकित्सालय उपचार हेतु भर्ती किया गया था जहां बालिका ने मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।जिसके शव का परीक्षण बुधवार को नीमच जिला अस्पताल में कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top