logo

अज्ञात कारणों के चलते 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका की जाहिर, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एकता कॉलोनी निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई, जिसे परिजन बेसुध अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की।जिसके बाद पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है वही मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। नीमच जिला चिकित्सालय में मृतक के परिजन भाई मोहम्मद फखरुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि अकरम पिता जान मोहम्मद उम्र 52 वर्ष निवासी एकता कॉलोनी को आज बुधवार सुबह पानी भरने के लिए पड़ोसियों ने आवाज लगाई थी तो वे बाहर नहीं निकले जब घर में जाकर देखा तो घर के सभी दरवाजे खुले थे और वह शौचालय में बेसुधअवस्था में थे जिनके चेहरे पर चोट के निशान है और खून भी बह रहा था जब उन्हें हम अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, परिजन मोहम्मद फखरुद्दीन ने बताया कि अकरम का बहुत सारा उधारी का पैसा बाजार में लेना बाकी है और बीसी के पैसे भी लोग नहीं चुका रहे थे जिसके कारण वह मानसिक तनाव में थे इससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उनके साथ कोई घटना कारीत की है परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है उक्त मामले में पुलिस ने मोहम्मद अकरम के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है ओर मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top